शनिवार, 28 नवंबर 2015

पहचान खो रहा हमारा शहर



दुनिया में ताजनगरी के नाम से मशहूर मेरा शहर आगरा अब धीरे धीरे अपनी पहचान खोता जा रहा है 

ऐसा इसलिए bcoz यहाँ हाल ही हुई पुलिसिया  कार्रवाही में up पुलिस का अमानवीय चेहरा उजागर हुआ है
मानवधिकार हनन के मामलों में देश में अव्वल रहने वाली उप्र पुलिस ने अपनी हालिया हरकत से देशभर में फिर से हमें शर्मसार किया है 

धनराज सराफ हत्याकांड में जो पुलिस का पक्ष सामने आया है उससे ये साफ़ है कि  पुलिसिया  कार्रवाही का शिकार हमेशा छोटे कारोबारी ही होते हैं

चाहे देश में पेट्रोल का बढ़ना हो, हत्या, लूटपाट, निर्भया हत्याकांड जैसी घटनाएँ, गैंगरेप, लाठीचार्ज, बैंक लूट या अन्य कोई आपराधिक घटना। किसी भी राज्य में सत्ताधारी दल के खिलाफ विरोधी दल का प्रदर्शन हो या नगर निगम और लोकल प्रशासन के खिलाफ स्थानीय लोगों का विरोध। इन सब घटनाओं का खामियाजा या कहें कि  नुक्सान लोकल और पुराने  कारोबारियों को उठाना होता है 

ये केवल ताजनगरी की ही बात नहीं है, बल्कि देस-विदेश का कोई भी छोटा शहर हो या बड़ा महानगर इस समस्या से कहीं के लोग भी अछूते नहीं हैं. किसी घटना के विरोध में होने वाले बंद को सफल बनाने के लिए तमाम पार्टियों के नेता, छुटभैये से लेकर गली के गुंडे भी डंडे और झंडे के दम पर छोटी दुकानों को ही बंद करवाते हैं 

इतिहास ऐसी घटनाओं का गवाह है और हर साल ऐसी कई घटनाओं से हमें और हमारे देशवासियो को दो-चार होना पड़ता है 

छोटा-मोटा काम करने वाले दिहाड़ी मजदुर और छोटे कारोबारी तथा फुटकर काम करने वालों की रोजी-रोटी पर ऐसी घटनाओं का बड़ा असर पड़ता है. इससे हमारी जीडीपी पर भी नेगेटिव असर पड़ता है 

दरअसल, हिन्दुस्तान में लोकतंत्र का दुरुपयोग निजी मतलब साधने के लिए होता है. जिससे ऐसी घटनाएँ होती हैं। वहीँ कल-कारखाने, फैक्ट्रीज और बड़े कारोबारी इन घटनाओं से अछूते रहते हैं. क्या ये बंद और ऐसी घटनाएँ  इनके लिए लागु नहीं होती हैं दूर-दर्ज के इलाके भी बंदी के असर से दूर ही रहते हैं। 
लोकल और पुराने कारोबारियों और पुराने शहर के लोगों को क्यों इसका नुक्सान उठाना पड़ता है और राजमर्रा की चीजों के कई गुना दाम चुकाने होते हैं 

आज हम पश्चिम के दशों की नीतियों और वहां के सिस्टम को पूरी तरह स्वीकार कर चुके हैं तो विरोध करने के लिए अहिंसात्मक रस्ते पर क्यों नहीं चल सकते कयोकि ये रास्ता तो दुनिया को हमारे पूजनीय मोहन दास करमचंद गांधी ने ही दिखाया था, जिन्हे हम और दुनिया 'बापू' के नाम से जानती है

किसी भी आपराधिक घटना के विरोध (हत्या, लूटपाट, निर्भया हत्याकांड, गैंगरेप, लाठीचार्ज, बैंक लूट)  में शांतिमार्च, रैली, दो घंटे की बंधी या काली पट्टी बांधकर पर्द्शन ऐसे ही तरीकों में शामिल हैं इसके अलावा अखबार को ब्लैकआउट करने भी इन्ही तरीकों में शामिल है 



पुलिस की हालिया लाठीचार्ज की घटना और पुलिस की और से पत्रकारों की पिटाई की घटना ने यहाँ आने वाले सैलानियों और देश-विदेश के सामने आगरा का सिर फिर से शर्म से झुका दिया है सारे शहर की संवेदनाएं  पीड़ित पक्ष के साथ है. इसमें व्यापारी और मीडिया वाले सभी पीड़ित पक्ष के साथ हैं 

ऐसे समय में आवश्यकता है हमें एकजुटता दिखाने की. ऐसे समय में सब कुछ बंद करने की आवश्यकता है यंहा सोचने की बात है कि वर्तमान में केंद्र सरकार वाली पार्टी ही एजेंडा क्यों बनाती है और क्यों इसे लागू करती है इसमें जरुरत कांग्रेस को शामिल करने की भी है. ताकि निजी मतलब को दरकिनार कर देश में बेहतर और साफ़ प्रशासन की तस्वीर दी जा सके. 

इस ब्लॉग पर आप अपने कमेंट्स दीजिये। आपकी राय को इस शहर और देश के लोगों के साथ साझा किया जाएगा. आपके विचारों का स्वागत है. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें