बुधवार, 24 फ़रवरी 2016

                रेलवे एक तीर से कई निशाने
पुराने ज़माने में अग्रेज़ों ने जो रेलवे की लाईनें बिछाई थी, आज वो रेलवे लाईने इतनी सार्थक नज़र  रही है जिससे जाम के साथ  जनहानि,पर्यावरण,कम खर्चीली यातायात व्यवस्था साथ ही रेलवे विभाग की आय और शहर में गन्दगी को बचाया जा सकता हैं,अगर उन रेलवे लाईनो (रेलवे स्टेशन ) पर हम एक लोकल ट्रैन चला दें तो इन समस्त परेशानियों से निजात पाने के साथ अपने शहर को स्वक्ष  स्मार्ट शहर बना सकते हैं।आज मेरा शहर आगरा स्मार्ट शहर की दौड़ से काफी पिछड़ गया है ऐसे में लेखक को लगता हैं कि आगरा के नागरिकों के साथ प्रशासन राजनैतिक लोगों के साथ रेल मंत्रालय को अपनी ये मांग रखनी चाहिए कि जो रेलवे की संपत्ति बेकार पड़ी है और उस पर पहले से ही निवेश हो चुका हैं उस पर एक लोकल ट्रैन अगर हम ऐसे चालू करते है टूंडला से जमुना ब्रिज,जमुना ब्रिज से आगरा सिटी ,आगरा सिटी से राजामंडी,बिल्लौचपुरा और आगरा कैंट के लिए चलायें रेलवे की संपत्ति उपयोग के साथ उसे जंग लगने चोरी से भी बचाया जा सकता है।दूसरी ओर मेरा शहर आगरा मॉडल सिटी के रूप में जाम पोल्लुशन,
सस्ती यातायात व्यवस्था ,गंदगी व जनहानि भी रुकेगीअगर आपको मेरा सुझाव ठीक लगता है तो कृपया इसे हर मंच पर अपनी मांग रखें साथ ही रेल मंत्रालय को आगरा के सांसद के साथ रेल मंत्री से मिलकर एक ब्लू प्रिंट तैयार करायें।

सोमवार, 22 फ़रवरी 2016

  आरक्षण का दंश अब भारत के लिए एक बहुत बड़ा नासूर बनता जा रहा हैं यह राष्ट्र को जितनी क्षति पंहुचा रहा है और उसकी छवि ख़राब कर रहा है उससे ज़्यादा भारत के आने वाले भविष्य और सपूत जो की अपनी बौद्धिक क्षमता से आपने प्रदेश ही नहीं बल्कि विदेशो में भी सम्पूर्ण राज्य करने का जो उत्साह है, वह उत्साह आत्महत्या में तब्दील होता जा रहा है आज जाट आरक्षण में जो कल राष्ट्र की संपत्ति व जनहानि नागरिको के बीच में भय की स्थिति देश विदेश से आने वाले पर्यटकों का बेहाल होते हुए टीवी पर देखना अखवारों के माध्यम से जानकारी आने के बाद लेखक का मन इतना विचलित हो गया कि वह अपने आपको यह लिखने से रोक नही सका। जो जाट आरक्षण आंदोलन में राष्ट्र की संपत्ति का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई एक बार फिर आम जनता को कर अदा करके पूरी करनी पड़ेगी।समझ से परे हो रहा है क्या हम भारतीय शुरू से ऐसे ही थे कि भीख मांग के खाने वाले नरभक्षियों की  तरह आरक्षण की आड़ में जंगल राज पैदा करना देश की संपत्ति के साथ आम पब्लिक  की संपत्ति को नष्ट करना मात्र ये दर्शाता है कि हम राजनैतिक  और देश की वयवस्था को चुनौती दे कर उन्हें मजबूर कर देंगे। अपनी मांगों के प्रति मुझे फिल्म का वो सीन याद आता है जिसमे खलनायक एक चाकू की नोक पर नारी की इज़्ज़त लूटने पर उससे विवश करता है और एक फिल्म में बाप को बच्चे की धमकी देकर उससे नाजायज़ काम कराता है आज जो सरकार की हालत दिखाई दे रही है वो उसी नायका और बच्चे के बाप की तरह दिखाई दे रही है, इधर कुँआ उधर खाई ।कब तक राजनैतिक लोग अपने फायदे के लिए इस तरीके के अव्वल दर्जे के घटिया पैतरे अपना कर राष्ट्र को नुकसान पंहुचाते रहेंगे ।मुझे लगता है कि इन राजनैतिक लोगो को अपने ग्रेह्वान में झांकना चाहिए और अपने परिवार का कोई सदस्य ऐसे  आरक्षण के दंश में फसना चाहिए और आरक्षण के कारण अपनी क़ाबलियत का गला घुटते हुए और आत्महत्या होते हुए देखेंगे, शायद तब ही इन लालचियों का राष्ट्र के प्रति प्रेम जागेगा,हांलाकि राष्ट्र की कई न्यायालयों में आरक्षण जैसे दंश पर अपनी कई महत्वपूर्ण टिप्पड़िया की है। परन्तु भारत का एक बहुत बड़ा बौद्धिक वर्ग क्यों इस विषय पर नही बोलता है ये समझ से परे है जबकि वह ये जानते है कि यह भष्मासुर की आग है, इसमें एक दिन उसे भी जलना पड़ेगा। फिर भी वह अपनी आवाज़ मांग तो किसी प्लेटफॉर्म पर उठा रहा है और ही राजनैतिक दलों को उनकी मनमानी रोकने का प्रयास कर रहा है। दुनिया भर के कार्टून और मैसेज तो हमें मिलते है पर इसको रोकने के लिए कोई ठोस कदम नही  उठा रहे हैं ऐसा मेरी जानकारी में नहीं है मुझे लगता है की एक बौद्धिक लोगो को इस विषय पर चिंतन करके ठोस कदम उठाना चाहिए और न्यायलयों के माध्यम से राज्य और केंद्र सरकार पर दबाब बनाना चाहिए। हर शहर के विधायक सांसद के साथ न्यायलों से भी मदद लेनी चाहिए। मेरे हिसाब से अब समय गया है कि इस कैंसर रुपी   बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए आवाज़ उठाई जायें। लेखक का मानना है कि आरक्षण केवल इन लोगों को मिलें ।1.   आर्थिक आधार पर हर गरीब को, चाहे वो किसी जाती धर्म का क्यों हो
2.        हर अपंग(दिव्यांग)को 3.        हर अनाथ को 4.        देश के लिए शहीद होने वाले बच्चो को आओ मिलकर इस मुहीम को चलाये और धर्म,जाती के नाम पर बंटते देश को बचाए इससे क्रम को आगे और लिखेंगे।
 

शनिवार, 20 फ़रवरी 2016

निमंतरण पत्र का जंजाल

विवाह भारतीय सम्भीयता में एक तपस्या व संस्कृति है ये मात्र स्त्री व पुरुष का मिलन ही नहीं बल्कि दो परिवारो के जोड़ने का उत्सव है।ये दो परिवारो के वंश को बढ़ाने की संस्कृति है। आदिकाल में इस पारिवारिक उत्सव को मनाने के लिए समाज के लोगो को एकत्रित किया जाता था,ढोल तमाशे व स्वादिष्ठ पकवान खाकर उसके साझी बनते थे,परन्तु आज वैश्वीकरण में उन परम्पराओ और संस्कृतियो ने अपने रूप बदल लिया है और कई चीज़े जो पहले इसलिए शुरू की गयी थी जिससे समाज में पारिवारिक प्यार बढ़े परन्तु अब समाज में पढ़ने लिखने के साथ साथ आर्थिक संपन्नता बढ़ने से उनके रूप बदलते जा रहे है जिससे ये विवाह का जो उत्सव है उनका अब रूप बदल गया है वही बदलाव व नई व्यवस्थाये  परेशानी के साथ बुराई व विलासिता का सबब भी बनती जा रही है- जैसे निमंतरण पत्र।आज जिस तरह से गाँव शहर बनते जा रहे है और शहर महानगर बनते जा रहे है उनमे महंगे निमंतरण पत्र बाटना एक बहुत बड़ी चुनौती बन गयी है। निमंतरण पत्रो पर इतने पैसे खर्च  हो रहे है कि  एक गरीब बेटी का कन्यादान हो सकता है।आज के हाई हाई टेक समय में  इस वयवस्था को व्यक्तिगत  निमंतरण के  रूप में मान्यता होनी चाहिए  जैसे  व्हाट्सप्प,ईमेल ,एसएमएस  व डाक वयवस्था से भेजने का प्रावधान होना चाहिए। इसके लिए समाज के लोगो को सहर्ष  स्वीकार करके धन व समय बचाना चाहिए उस धन व समय को परिवार जन के साथ व्यतीत करके पारिवारिक व सामाजिक प्यार व उल्लास से उत्सव मनाना चाहिए सम्पूर्ण समाज को इसके लिए पहल करने के साथ जागरूकता के कार्यक्रम अपने अपने समाज व समितियों व क्लब और व्हाट्सप्प,फेसबुक  और ट्विटर पर चलाने  चाहिए। 

मै लेखक राजीव गुप्ता आपको विश्वास दिलाता हूँ  कि मुझे अगर कोई निमंत्रण फ़ोन पर देगा तो में उससे सहर्ष  स्वीकार करूँगा।





सोमवार, 1 फ़रवरी 2016

प्रणाम

 अग्रवासियों को लोकस्वर का प्रणाम