होली के अवसर पर चाइनीज़ रंगों से नुकसान
माननीय उच्च न्यायालय द्वारा आदेश उत्तरप्रदेश सरकार को चाइनीज़ मंजे के भण्डारण,विक्रय को प्रतिबन्ध करने के सम्बन्ध में किया गया हैं।निश्चित रूप से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में चीन में निर्मित मंजो के प्रयोग से जो दुर्घटनाएं होती हैं और पर्यावरण का नुकसान होता है उसके लिए यह निर्णय स्वागत योग्य है।क्या हमें इसी तरह भारतीय या चाइनीज़ के उन पदार्थों पर निगरानी नहीं करनी चाहिए जो शारीरिक व पर्यावरण को नुकसान पहुँचाते हैं हमारी संस्था लोकस्वर उत्तरप्रदेश शासन द्वारा चीन से निर्मित मंजों को रोकने के लिए जो कार्यवाही कर रही है उसके लिए हम धन्यवाद देते हैं,साथ ही आने वाले भारत के बहुत बड़े पर्व को जो आपसी भाईचारा व प्रेम को बढ़ाता हैं ऐसे होली के पर्व पर प्रयोग होने वाले चाइनीज़ रंगों का प्रयोग पूर्णताः बंद करने की अपील करते हैं।यह रंग पर्यावरण को ही नुकसान नहीं पहुँचाते अपितु मनुष्य की त्वचा,आँख और बालों को भी नुकसान पहुँचाते हैं।इसका खामियाज़ा उस मनुष्य को और उसके परिवार को जीवन पर्यन्त भोगना पड़ता है।अतः इन रंगो का प्रयोग अपने मण्डल में हो ऐसी प्रक्रिया अपनायें साथ ही दीवाली पर आने वाले चाइनीज़ पटाखे जो पूर्व में कई आगरा मण्डल के निवासियों को नुकसान पहुँचा चुकें हैं उनका बहिष्कार करें ।अतः इसके प्रतिबन्ध के लिए आगरा प्रशासन अभी से उचित कार्यवाही करें व हमारी संस्था लोकस्वर को अनुग्रहित करें।
होली के अवसर पर चाइनीज़ रंगों से नुकसान
माननीय उच्च न्यायालय द्वारा आदेश उत्तरप्रदेश सरकार को चाइनीज़ मंजे के भण्डारण,विक्रय को प्रतिबन्ध करने के सम्बन्ध में किया गया हैं।निश्चित रूप से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में चीन में निर्मित मंजो के प्रयोग से जो दुर्घटनाएं होती हैं और पर्यावरण का नुकसान होता है उसके लिए यह निर्णय स्वागत योग्य है।क्या हमें इसी तरह भारतीय या चाइनीज़ के उन पदार्थों पर निगरानी नहीं करनी चाहिए जो शारीरिक व पर्यावरण को नुकसान पहुँचाते हैं हमारी संस्था लोकस्वर उत्तरप्रदेश शासन द्वारा चीन से निर्मित मंजों को रोकने के लिए जो कार्यवाही कर रही है उसके लिए हम धन्यवाद देते हैं,साथ ही आने वाले भारत के बहुत बड़े पर्व को जो आपसी भाईचारा व प्रेम को बढ़ाता हैं ऐसे होली के पर्व पर प्रयोग होने वाले चाइनीज़ रंगों का प्रयोग पूर्णताः बंद करने की अपील करते हैं।यह रंग पर्यावरण को ही नुकसान नहीं पहुँचाते अपितु मनुष्य की त्वचा,आँख और बालों को भी नुकसान पहुँचाते हैं।इसका खामियाज़ा उस मनुष्य को और उसके परिवार को जीवन पर्यन्त भोगना पड़ता है।अतः इन रंगो का प्रयोग अपने मण्डल में हो ऐसी प्रक्रिया अपनायें साथ ही दीवाली पर आने वाले चाइनीज़ पटाखे जो पूर्व में कई आगरा मण्डल के निवासियों को नुकसान पहुँचा चुकें हैं उनका बहिष्कार करें ।अतः इसके प्रतिबन्ध के लिए आगरा प्रशासन अभी से उचित कार्यवाही करें व हमारी संस्था लोकस्वर को अनुग्रहित करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें