रविवार, 16 दिसंबर 2012

सेंट जांस कालेज ने पूरे किए 162 साल...पर नहीं कोई धमाल, ये है गहरा सवाल.....

आगरा की धरोहर माना जाने वाला सेंट जांस कालेज आज 162 साल पुराना हो चला..शहर की कई हस्तियाँ इसी की कक्षाओं में बैठकर ज्ञान लिया करती थी और साथ ही इसके प्रांगन में कई लोगों की अनूठी यादें दबी हुई है. आम तौर पर जब कोई बच्चा बड़ा होता है तो हर साल सब मिलकर उस दिन जश्न मनाते हैं, खुशियाँ बांटते हैं और साथ ही उसके भविष्य के बारे में कुछ सोचते हैं.. लेकिन कालेज इतना पुराना हो चला पर कालेज में न पुराने छात्र कहीं मिले, न इस विषय पर चर्चा हुई की कालेज की समस्याओं का निराकरण कैसे हो..कैसे इस अनूठे कालेज को और बेहतर बनाया जाए. वो यादें तो सिर्फ यादें ही रह गयी.. न पुराने मित्रों की मुलाक़ात हुई न ही पुरानी यादें ताजा हुई..सुबह अखबार उठाया तो पहले पन्ने पर ही इसके बारे में पढ़ा और खो गए उन यादों में..सोचा काश हमारी भी गेट टुगेदर होती, काश पुराने दिन ताजा होते..काश नए छात्रों से मिलकर अपना अनुभव बताते, उनका अनुभव सुनते..खैर अपने पास अब ये ही रास्ता है..आइये इन्टरनेट पर ही इसे याद करें..अपना अनुभव साझा करें.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें